Search

साहिबगंज : उपायुक्त ने चलंत संग्रहालय का लिया जायज़ा

स्कूली बच्चों को कुपोषण से बचाव की दी गई जानकारी
Sahibganj : उपायुक्त रामनिवास यादव ने 4 जुलाई को सदर प्रखंड के टाउन हॉल परिसर में चलंत संग्रहालय का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से बातचीत की और कुपोषण से होने वाले रोग और इसकी रोकथाम के बारे में बताया. उपायुक्त ने बच्चों से कहा कि कुपोषण के बारे में अपने माता-पिता को भी जानकारी दें. शारीरिक और मानसिक विकास के लिए विटामिन, आयरन कैल्शियम एवं मिनरल्स जिन प्राकृतिक तत्वों में मौजूद हो उसके बारे में जानें. मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार लें. उपायुक्त ने टाउन हॉल परिसर स्थित अनुमंडलीय पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से पढ़ाई-लिखाई के संबंध में बातचीत की. उन्होंने लाइब्रेरियन को प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबें पुस्तकालय में उपलब्ध रखने का निर्देश दिया. चलंत संग्रहालय के सदस्य कौशिक दत्ता ने बताया कि झारखंड सरकार और पुरुलिया विज्ञान संग्रहालय के संयुक्त पहल पर बच्चों को कुपोषण के प्रति जागरूक करने के लिए यह संग्रहालय जिले में भ्रमण कर रहा है. बता दें कि चलंत संग्रहालय एक बस में बनाया गया है. इसे देखने आने वाले बच्चों को कुपोषण से बचाव के लिए पौष्टिक आहार एवं स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बताया गया. यह बस जिले के सभी प्रखंडों में जाएगी और तीन-तीन दिनों तक खड़ी रहेगी. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=687442&action=edit">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : सेवानिवृत्ति शिक्षक-शिक्षिका को दी गई विदाई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp