Search

साहिबगंज : उपायुक्त राम निवास यादव ने विश्व आदिवासी दिवस पर शहीदों को किया याद

Sahibganj : उपायुक्त राम निवास यादव ने जिले वासियों को 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही जल, जंगल और ज़मीन के लिए कुर्बान होकर अमिट छाप छोड़ने वाले क्रांतिकारी और ज़िले के वीर संथाल और पहाड़िया आदिवासियों को याद किया. डीसी ने अमर शहीद सिद्धो कान्हू, फूलो, झानो, चांद भैरव और उनके साथ शहीद हुए सैकड़ों आदिवासियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव पर ज़िले के लोग अपने महापुरुषों को नमन करेंगे. डीसी ने कहा कि आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले शहीदों को नमन किया जाएगा. [caption id="attachment_384379" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/dc-sahibganj-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव की फ़ाइल फ़ोटो[/caption] उपायुक्त ने जिले वासियों को, विशेषकर संथाल और पहाड़िया समुदाय के लोगों को आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने वाले जिले के स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में 12 अगस्त को बरहेट के भोगनाडीह स्थित सिद्धो कान्हू पार्क में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर जिले में स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-decree-to-vacate-quarters-of-26-contract-workers-deputy-superintendent-issued-a-letter-on-the-orders-of-dc/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : 26 अनुबंध कर्मियों को क्वार्टर खाली कराने फ़रमान, डीसी के आदेश पर उपाधीक्षक ने ज़ारी की चिट्ठी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp