Search

साहिबगंज : गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Sahebganj : साहेबगंज में रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. शहर और आस-पास के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. लोग गंगा में डुबकी लगाकर अपनी आस्था जता रहे थे. मुक्तेश्वरधाम बिजली सीढ़ी गंगा घाट पर मां गंगा की प्रतिमा स्थापित की गई है. यहां विधिवत पूजा-अर्चना की गई. श्रद्धालु गंगा मां को आम अर्पित कर रहे थे. साथ ही लोगों ने दीपदान भी किया. मान्यता है कि दीपदान करने से मां गंगा मन की मुरादें पूरी करती हैं. गंगा दशहरा के अवसर पर झारखंड के एक मात्र जिला साहिबगंज में प्रवाहित उतरवाहिनी गंगा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया.गंगा स्नान करने के लिए रविवार को भागलपुर ,गोड्डा ,दुमका से लोग यहां पहुंचे थे. गंगा स्नान करने के बाद गंगा पूजन एवं दान का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि आज के दिन उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान करने से 10 विधि पापों का नाश होता है. इस तिथि को अगर कोई श्रद्धालु गंगा में स्नान, दान एवं संकल्प आदि करता है तो धार्मिक शास्त्रों के अनुसार उनकी मुराद पूरी होती है. गंगा दशहरा को ही गंगा के पृथ्वी पर अवतरण की तिथि मानी जाती है.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-collision-between-pickup-van-and-auto-on-tata-patamada-main-road/">Jamshedpur

: टाटा-पटमदा मुख्य मार्ग पर पिकअप वैन व ऑटो में टक्कर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp