Search

साहिबगंज : शिक्षक गोष्ठी में ड्रॉप आउट बच्चों के सर्वे पर चर्चा

Sahibganj : बोरियो प्रखण्ड के प्लस टू हाई स्कूल परिसर में 3 सितंबर को शिक्षकों की गुरू गोष्ठी आयोजित हुई. गोष्ठी की अध्यक्षता बीपीओ मनीष कुमार ने की. गोष्ठी में मुख्य रूप से उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने पर चर्चा हुई. बताया गया कि सर्वोच्च न्यायालय ने विद्यालय में एक माह से अधिक समय तक अनुपस्थित रहने वाले बच्चों, 6-14 आयु वर्ग के अनामांकित बच्चो साथ ही आर्थिक संकट के कारण उच्च कक्षा जाते-जाते बीच में हीं पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों के सर्वे का निर्देश दिया है. गोष्ठी में साइकिल, छात्रवृति एवं पोशाक की सीडी जमा करने को भी कहा गया. मौके पर बीपीओ मो. खालिद हुसैन, बीआरपी आशुतोष कुमार, रामजीत मुर्मू, सीआरपी सुल्तान आलम, ईश्वर पंडित, धमेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, अनुज कुमार, राजेश सिन्हा आदि थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-instructions-to-the-beneficiaries-of-pending-pm-residence-to-complete-the-construction-in-a-week/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : लंबित पीएम आवास के लाभुको को एक सप्ताह में निर्माण पूरा करने का निर्देश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp