Search

साहिबगंज: किसानों के बीच ओल बीज का वितरण

Sahebganj: उद्यान विकास योजना के तहत साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड में सखी मंडल की महिलाओं और किसानों के बीच ओल बीज का वितरण किया गया. इस पहल के अंतर्गत 83 किसानों को प्रति किसान 95 किलोग्राम ओल बीज उपलब्ध कराया गया. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत यह प्रयास किया जा रहा है कि किसान आम के बागानों में ओल की खेती कर अपनी आमदनी बढ़ा सकें. इससे मल्टीक्रॉपिंग को बढ़ावा मिलेगा और भूमि का अधिकतम उपयोग संभव होगा.

उद्यान विकास योजना के लाभ

-किसानों को अतिरिक्त आय का अवसर मिलेगा. -सखी मंडल की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा. -आम के बागानों के खाली स्थान का सदुपयोग होगा. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-supreme-court-confirms-calcutta-high-courts-decision-25753-teachers-appointments-cancelled/">पश्चिम

बंगाल : सुप्रीम कोर्ट की कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर, 25,753 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द, वेतन लौटाना होगा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp