Sahibganj : साहिबगंज जिला देश में अवैध गतिविधियों का बड़ा सेंटर बन गया है. गौरतलब है कि मोबाइल चोरी और ज्वेलरी की दुकानों में चोरी-डकैती के लिए साहिबगंज के अपराधियों की देश भर में बदनाम हैं. जब भी मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरू और कोलकाता आदि महानगरों में किसी ज्वेलरी दुकान में चोरी और डकैती की घटना घटती है तो वहां की पुलिस का ध्यान एक बार साहिबगंज पर जरूर जाता है. अब हेरोइन तस्करी से भी साहिबगंज का नाम जुड़ा है.
इसे भी पढ़ेंं : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-27-february-2022/">सुबह
की न्यूज डायरी।।27 FEB।।लालू से बेरोकटोक मिलने वाला इरफान कौन।।शराब पर नीतीश की दो टूक।।जेलेंस्की ने भारत से मांगी मदद।।रूस पर FB की बड़ी कार्रवाई।।समेत कई खबरें और वीडियो साहिबगंज का तस्कर 6.7 करोड़ की हेरोइन के साथ कोलकाता में गिरफ्तार
साहिबगंज के अपराधी प्राण बसाक को 6.7 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ कोलकाता में गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक वह साहिबगंज से ही हेरोइन को लेकर कोलकाता गया था. कोलकाता पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साहिबगंज के उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है जिससे हेरोईन लेकर प्राण कोलकाता गया था.
इसे भी पढ़ेंं : 6.7">https://lagatar.in/jharkhand-drug-smuggler-arrested-with-heroin-worth-rs-approx-7-crore/">6.7
करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ झारखंड का ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार इंटरनेशनल गिरोह से संबंध होने की आशंका
गिरफ्तार प्रेम बसाक का संबंध झारखंड के बड़े ड्रग्स डीलर से बताया जा रहा है. एसटीएफ के अधिकारियों को आशंका है कि उसके तार अंतरराज्यीय ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह से जुड़े हो सकते हैं. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह करोड़ों की हेरोइन कहां से लाया था और किसे सप्लाई करने वाला था. सूत्रों के अनुसार ड्रग्स की खेप कोलकाता में बीएसएफ की ड्यूटी लाइन पार करने के बाद इसे बांग्लादेश के चरबगडंगा गांव के रहने वाले बदीर शेख को सौंपनी थी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment