Search

साहिबगंज : मंडरो में जिला खनन टास्क फोर्स ने 18 क्रशर मशीनों को किया सील

Sahibganj : जिले में संचालित अवैध क्रशरों पर जिला खनन टास्क फोर्स का एक्शन ज़ारी है. जिला टास्क फोर्स टीम ने 7 अगस्त को मंडरो के चार नम्बर क्रशर प्लांट क्षेत्र और कीर्तनिया क्षेत्र में छापेमारी करते हुए 18 क्रशर मशीनों को सील किया. अभियान में शामिल एसडीओ राहुल आंनद जी और खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने बताया कि जिस क्रशर पलांट का सीटीओ फेल है उसका बिजली कनेक्शन भी काटा जा रहा है. इन क्रशर मशीन को किया सील जय माता दी स्टोन वर्क्स का दो, राधा विद्या सागर स्टोन वर्क्स, जय प्रकाश सहा लाडो स्टोन वर्क्स, बाला जी स्टोन वर्क्स, आयुष्मान स्टोन वर्क्स, वीरेंद्र स्टोन वर्क्स, मंटू सहा मा भगवती स्टोन वर्क्स, मा भवानी स्टोन वर्क्स, दाऊद मलटो, मनीष साह, आरएन स्टोन वर्क्स, कृष्णा स्टोन वर्क्स, कुमार स्टोन वर्क्स ,रामशरण महतो सिकंदर वर्णवाल ओम् स्टोन वर्क्स के क्रशर मशीन को सील किया गया. मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार, सुजीत उपाध्याय, थाना के एसआई प्रवेश राम शामिल थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-concern-expressed-over-neglect-of-department-in-teachers-union-meeting/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : शिक्षक संघ की बैठक में विभाग की अनदेखी पर ज़ाहिर की गई चिंता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp