अग्नि देने के नाम पर मोटी राशि या जमीन मांगने का है आरोप Sahibganj : साहिबगंज के मुनीलाल श्मशान घाट में डोम राजा की मनमानी अब नहीं चलेगी. शव जलाने के लिए डोम राजा अग्नि देने के नाम पर जमीन या मनमानी राशि की मांग करते हैं. नगर परिषद के प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने इसे अपराध बताते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए नगर परिषद ने चार सदस्यीय जांच टीम गठित की है. नगर प्रबंधक बिरेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में राजस्व निरीक्षक विजय कुमार झा, सेंट्ररी सुपरवाइजर प्रिंस कुमार व सफाई प्रभारी शिव हरि शामिल हैं. इस संदर्भ में नगर परिषद प्रशासक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मुनीलाल श्मशान घाट में दाह संस्कार करने पहुंचने वाले परिजनों से कथित रूप से डोम राजा द्वारा अग्नि देने से पहले बड़ी राशि या जमीन की डिमांड की जाती है, जिससे मृतक के परिजन काफी परेशान होते हैं और उन्हें मानसिक पीड़ा पहुंचती है. जबरदस्ती पैसा मांगना या बड़ा डिमांड करना अपराध है. प्रशासक ने टीम को 7 दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है. टीम को श्मशान घाट में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है. यह भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/heavy-rain-and-hailstorm-disrupts-normal-life-crops-suffer-heavy-losses/">रांची:
तेज बारिश व ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त, फसलों को भारी नुकसान
साहिबगंज : श्मशान घाट में डोम राजा की नहीं चलेगी मनमानी, जांच के आदेश

Leave a Comment