Sahibganj : साहिबगंज शहर के नगर थाना के पास डीटीओ विष्णुदेव कश्यप के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने 22 अगस्त को वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान बाइक, स्कूटी, कार, टोटो आदि की सघन जांच की गई. बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों से एक हजार रुपए जुर्माना वसूला गया. साथ ही बिना निबंधन के चल रहे टोटो से भी जुर्माना वसूला गया. अभियान में नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता, रोड सेफ्टी मैनेजर नीरज साह, रोड इंजीनियर अनुज पराशर,आईटी असिस्टेंट राजहंस आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-strength-of-the-organization-was-emphasized-in-the-meeting-of-the-cpi-ml-standing-committee-in-maithon/">धनबाद
: मैथन में भाकपा माले स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल [wpse_comments_template]
साहिबगंज : शहर में डीटीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान, बिना हेलमेट वालों से वसूला जुर्माना

Leave a Comment