Sahibganj : बोरियो प्रखण्ड के बीडीओ सह सीओ टुडू दिलीप और बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए डस्ट लोड हाइवा को जब्त किया. टीम ने बोरियो हाइवे तीन मुहानी मोड़ से आगे अमन होटल के पास हाइवा संख्या जेएच 10 सीएच 7553 जब्त किया. थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त हाइवा के विरूद्ध ज़रूरी कारवाई को लेकर डीएमओ को पत्र लिखा गया है. पुलिस डीएमओ के निर्देश पर आगे की कार्रवाई करेगी. यह">https://lagatar.in/sahibganj-rural-development-minister-alamgir-alam-laid-the-foundation-stone-of-the-road/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया सड़क का शिलान्यास [wpse_comments_template]
साहिबगंज : डस्ट लोड हाइवा जब्त, डीएमओ को दी गई जानकारी











































































Leave a Comment