Search

साहिबगंज : ईदगाहों में पढ़ी गई ईद की नमाज, लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल दी मुबारकबाद

Sahibganj : साहिबगंज शहर सहित जिले के मुस्लिम बहुल इलाकों में ईद की धूम है. शहर के स्टेडियम रोड स्थित ईदगाह में सोमवार की सुबह मुसलमानों ने नमाज अदा की और अल्लाह से घर-परिवार की सलामती की दुआ मांगी. बड़े-बुजुर्ग, युवा व बच्चे नए कपड़े पहनकर ईदागाह पहुंचे और नमाज के बाद एक-दूसरे से गले मिल मुबारकबाद दी. यहां पेश इमाम मुफ्ती अंजर हुसैन कासमी ने नमाज पढ़ाई. उन्होंने अपनी तकरीर में कुरान व हदीस पर रोशनी डालते हुए कहा कि नमाज को मुस्लिम समुदाय के लोग कभी नही छोड़ें. उन्होंने लोगों से पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लाहु वा आलेही वसल्लम के बताए रास्ते पर चलने की अपील की है. कहा कि एक माह हमलोगों ने जो रोजा के साथ इबादत की है, ईद पर उसी का बदला दिया जाता है. शहर के एलसी रोड, कुलीपाड़ा, हबीबपुर, अलीनगर, अंजुमन नगर, सकरोगढ़, महादेगंज,लालबथानी, मदनशाही सहित अन्य मस्जिदों व ईदागाहों में ईद की नमाज अदा की गई. इस मौके पर ईदगागों व मस्जिदों के आसपास सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी व जवान मुस्तैद रहे. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया.

मुस्लिम बहुल इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/सुरक्षा-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> मुस्लिम बहुल इलाकों में पड़ने वाले ईदगाहों व मस्जिदों के आसपास  सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रही. पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. सदर एसडीओ अमर जॉन, एसडीपीओ किशोर तिर्की, सीओ बसुकीनाथ टुटू, पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व जवान मुस्तैदी के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. क्षेत्रों में सघन गश्त की जा रही है. यह भी पढ़ें : गर्मी">https://lagatar.in/there-will-be-trouble-in-summer-water-supply-scheme-worth-rs-1334-18-crore-is-going-on-in-6-districts-64-percent-amount-spent-work-not-completed/">गर्मी

में होगा त्राहिमामः 6 जिलों में चल रही 1334.18 करोड़ की जलापूर्ति योजना, 64 फीसदी राशि खर्च, काम पूरा नहीं
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp