Sahibganj : साहिबगंज जिले की बरहेट (एसटी) विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी सह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 9 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध होने के बाद उन्हें चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. बरहेट के सामान्य प्रेक्षक व निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत ने उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया. हेमंत सोरेन को झामुमो का चुनाव चिह्न तीर-धनुष, भाजपा के गमलियल हेंब्रम को कमल, थोमस सोरेन को कैंची, एनसीपी के दिनेश सोरेन को घड़ी, जोसेफ सोरेन को बैटरी टॉर्च, नथानिएल मालतो को एयरकंडिश्नर, रानी हांसदा को बेबी वॉकर, रोशनी मुर्मू को पानी टंकी व सेबास्टियन हेंब्रम को गुब्बारा चुनाव चिह्न मिला है.
वहीं, राजमहल विधानसभा सीट से 14 प्रत्याशियों का नामांकन जांच में वैध पाए जाने के बाद उन्हें चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. इनमें भाजपाक अनंत कुमार ओझा को कमल, झामुमो के मो. ताजुद्दीन को तीर-धनुष, निर्दलीय सुनील यादव को बाल्टी, नंदलाल साह को सेब, जेएलकेएम के मोतीलाल सरकार को कैंची, रामेश्वर मंडल को फलों की टोकरी, सपा के मो. शहादत हुसैन को साइकिल, अधीर कुमार मंडल को कोट, मो. असलम को, गुब्बारा, गोपाल चंद मंडल को सिलाई मशीन, नाइम शेख को ऑटो रिक्शा, मुरलीधर तिवारी को बांसुरी, रणधीर प्रसाद को बैट व सद्दाम हुसैन को फूलगोभी चुनाव चिह्न मिला है.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने खड़गे पर हल्ला बोला, कहा, असंभव वादे करना जनता के साथ भयानक धोखा
Leave a Reply