Search

साहिबगंज : बिजली विभाग ने हजारों लोगों को करा दिया गंगा स्नान

रातभर नहीं रही बिजली, अंधकार में डूबा रहा पूरा शहर

Pakur : शहर में 14 सितंबर की रात बिजली आपूर्ति रातभर बाधित रहने के कारण पूरा शहर अंधकार में डूबा रहा. बिजली आपूर्ति शुक्रवार को दोपहर में बहाल हुई. इधर, कई घंटे बिजली आपूर्ति नहीं रहने के कारण घरों में लगा इंवर्टर भी अपना दम तोड दिया. घरों की पानी की टंकी भी खाली हो गई. घरों में पानी नहीं रहने के कारण गंगा घाट पर काफी संख्या में लोगों को स्नान करते हुए देखा गया. उधर विद्युत सहायक अभियंता प्रदीप राय ने बताया कि साहिबगंज ग्रिड के डीसी चार्जर का कार्ड जल जाने से दो सेल में शार्ट हो गया. इस वजह से इंवर्टर खराब हो जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई. यह">https://lagatar.in/sahibganj-scorpio-bombed-in-rajmahal-in-broad-daylight-5-including-subesh-mandal-injured/">यह

भी पढ़ें: साहिबगंज : राजमहल में स्कॉर्पियो पर दिनदहाड़े बमबाजी, सुबेश मंडल समेत 5 घायल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp