Search

साहिबगंज : बिजली विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों ने पुरानी पेंशन योजना लागू होने का किया स्वागत

Sahibganj : राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू होने से राज्य के सरकारी कर्मचारी जश्न मना रहे हैं. साहिबगंज ज़िले में बिजली विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वागत समारोह का आयोजन कर कार्यालय में केक काटकर सरकार के फ़ैसले का स्वागत किया. इस मौके पर एक दूसरे को अबीर लगाकर भी कर्मचारियों ने खुशी का इज़हार किया और सरकार का आभार जताया. विभाग के कार्यपालक अभियंता राज कुमार ने कहा कि सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू कर सरकारी कर्मचारियों को बुढ़ापे का सहारा दिया है. विभाग के लेखा पदाधिकारी मनीष पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के आम लोगों के साथ सरकारी कर्मचारियों को भी सामाजिक सुरक्षा देने का काम किया है. इस निर्णय से पूरे राज्य के पेंशन विहिन कर्मचारियों में नई उम्मीद जगी है. स्वागत समारोह में सहायक अभियंता प्रदीप कुमार राय, बोरियो के कनीय अभियंता सुजीत उपाध्यय, साहिबगंज के कनीय अभियंता नील गगन, क्लर्क अजहर, कर्मचारी रविन्द्र कुमार सिंह व अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-civil-surgeon-inspected-all-chcs-in-the-district/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : सिविल सर्जन ने जिले के सभी सीएचसी का किया निरीक्षण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp