Search

साहिबगंज : NH-80 व हवाई पट्टी के जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों का विरोध

Sahibganj :  भारतीय हलधर किसान यूनियन (भाकियू हलधर) के राष्ट्रीय कोर कमेटी उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता और बिहार-झारखंड प्रदेश प्रभारी डॉ. शैलेश कुमार गिरि के कुशल निर्देशन में आज डिहारी गोचर में किसान पंचायत का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता भाकियू हलधर के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण गोप ने की. इस बैठक में भाकियू हलधर के सुनील यादव (जिला मुख्य संगठन मंत्री और उत्तर पश्चिमी प्रदेश महासचिव) ने भी हिस्सा लिया. किसान पंचायत में डिहारी, जैतपुर, हाजीपुर और आसपास के पांच गांवों के पीड़ित किसानों ने अपनी समस्याओं को सामने रखा. किसानों ने NH-80 और हवाई पट्टी के जमीन अधिग्रहण को लेकर का अपना विरोध जताया. किसानों का कहना है कि क्षेत्र में कृषि और पशुपालन ही मुख्य पेशा है. एयरपोर्ट निर्माण के लिए गौचर की बड़ी भूमि को अधिग्रहित किया जा रहा है, जिससे उनको विस्थापित होने की चिंता सता रही है. किसानों का कहना है कि बगल में मरूभूमि मौजूद है, उसमें एयरपोर्ट का निर्माण कराना चाहिए. स्थानीय किसान किसी भी हाल में अपनी भूमि एयरपोर्ट निर्माण के लिए देने के लिए तैयार नहीं हैं.  डॉ. शैलेश कुमार गिरि ने किसानों को भरोसा दिलाते कि वे 20 दिनों के भीतर संबंधित मंत्रालयों को पत्र भेजेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे के खिलाफ बड़ा आंदोलन भी किया जायेगा.  इस बैठक में सैकड़ों पुरुष और महिला किसानों  ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.
Follow us on WhatsApp