Search

साहिबगंज : बोरियो में ससुर ने की दामाद की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Sahibganj : बोरियो थाना क्षेत्र के रणचरा गांव में ससुर ने दामाद की हत्या कर दी है. यह घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है. ससुर हड़मा किस्कू ने दामाद 35 वर्षीय सफल हांसदा की हत्या तेज धारदार हथियार से सर पर मारकर कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही रविवार को पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई  है. इसे भी पढ़ें -  विधायक">https://lagatar.in/mla-ramesh-singh-munda-murder-case-after-prashant-bose-the-investigating-agency-is-looking-for-two-other-most-wanted/">विधायक

रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड : प्रशांत बोस के बाद दो अन्य मोस्टवांटेड की तलाश कर रही जांच एजेंसी

अपने ससुराल में रह रहा था सफल हांसदा

जानकारी के मुताबिक मृतक सफल हांसदा बोरियो संथाली का रहने वाला है. वह पिछले कई वर्षों से अपनी ससुराल रणचरा गांव में रह रहा था. मृतक की पत्नी नानामय किस्कू केरल में काम करती है. ससुर हड़मा किस्कू अपने दामाद को कहता रहता था कि मेरी बेटी काम करने बाहर गई है. तुम यहां क्या कर रहे हो. इसी बात को लेकर कहासुनी होती रहती थी. इसी को लेकर हुए विवाद में ससुर ने दामाद की हत्या कर दी. इसे भी पढ़ें - राजस्थान">https://lagatar.in/rajasthan-governor-kalraj-mishra-said-if-needed-agricultural-law-can-be-brought-again/">राजस्थान

के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा- जरूरत पड़ी तो दोबारा लाया जा सकता है कृषि कानून [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp