Search

साहिबगंज : बरहरवा में टोटो पलटने से महिला यात्री घायल, रेफर

Barharwa (Sahibganj): तीनपहाड़-राजमहल मुख्य मार्ग पर नया वस्ती कटपुल के पास बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे एक अनियंत्रित टोटो पलटने से एक महिला यात्री घायल हो गई. जानकारी के अनुसार, शहर के महाजन टोली निवासी राजीव दास अपनी पत्नी और बच्चे के साथ टोटो में बैठकर तीन पहाड़ ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कटपुल के पास टोटो तेज रफ्तार में होने की वजह से अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया. जिससे टोटो में बैठी पुतुल दास (40) गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल को पति राजीव दास और अन्य लोगों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. राजीव दास और उनकी 8 वर्षीय पुत्री को आंशिक चोटें आई हैं. घटना स्थल से टोटो चालक फरार हो गया. घटना की सूचना संबंधित थाना की पुलिस को दे दी गई है. इसे भी पढ़ें -EXCLUSIVE:">https://lagatar.in/exclusive-only-41-police-pickets-are-left-in-10-districts-of-jharkhand-central-forces-are-deployed-at-26-and-state-forces-are-deployed-at-15/">EXCLUSIVE:

झारखंड के 10 जिलों में बचे सिर्फ 41 पुलिस पिकेट, 26 पर केंद्रीय बल व 15 में राज्य बल के जवान हैं तैनात
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp