Search

साहिबगंज : आखिरकार सफीक शेख हुआ गिरफ़्तार, दस साल से था वांटेड

Subodh Singh Sahibganj : उधवा प्रखण्ड की राधानगर पुलिस ने 18 अगस्त को राधानगर थाना क्षेत्र के बागपिंजरा गांव में छापेमारी कर दस साल से फ़रार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक दक्षिण सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत गोहलबाड़ी निवासी सफीक शेख विगत दस वर्षों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही थी. इस दौरान राधानगर पुलिस को सफीक शेख के बागपिंजरा गांव के पास होने की गुप्त सूचना मिली. पुलिस ने एक टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया. राधानगर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने बताया कि सफीक शेख के विरुद्ध थाने में कई मामले दर्ज है. उसने 2 सितंबर 2012 में थाना क्षेत्र के श्रीधर क्लोनी नंबर 9 में हजारों रुपए के 11 हजार हाईटेंशन बिजली तार चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके विरुद्ध थाना कांड संख्या 306/12 भादवि की धारा 379/34 के तहत मामला दर्ज था. वही दूसरी घटना 20 दिसंबर 2012 की है, जब केलाबाड़ी बहियार से लाखों रूपये के बिजली हाईटेंशन तार की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. मामले को लेकर थाना कांड संख्या 460/12 भादवि की धारा 379/34 दर्ज है. जबकि 25 दिसंबर 2012 को उसने फिर एक चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वही गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने 19 अगस्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, एएसआई रविंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-massive-fire-in-grocery-shop-due-to-short-circuit-goods-worth-lakhs-destroyed/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान में लगी भीषण आग, लाखो का सामान स्वाहा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp