Search

साहिबगंज : क्रशर में मज़दूर की मौत मामले में एफआईआर

Sahibganj : लोहंडा स्थित आईटीआई के समीप क्रशर में काम के दौरान मज़दूर की मौत मामले में 12 अक्टूबर को  जिरवाबाड़ी ओपी में क्रशर संचालक कन्हैया खुडानियां के विरुद्ध एफआईआर दर्ज़ की गई. मामले में भादवि की धारा 304 के तहत कांड संख्या 250/22 दर्ज किया गया. ज्ञात हो कि 9 अक्टूबर की देर शाम उक्त क्रशर में फंस कर बोरियो, मदनशाही के छोटा तेतरिया निवासी 45 वर्षीय सावना मुंडा की मौत हो गयी थी. जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-government-starts-the-program-at-your-door-from-aprol-panchayat-of-borio/">यह

भी पढ़ें : सहिबगंज : बोरियो के अप्रोल पंचायत से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp