Search

साहिबगंज : नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में प्राथमिकी

Sahibganj : उधवा प्रखण्ड के राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण पियारपुर गांव से 4 सितंबर को एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर देह व्यापार के लिए बेचने का मामला सामने आया था. मामले को लेकर लड़की की मां ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. बताया था कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री मध्य विद्यालय पियारपुर पढ़ने के लिए निकली थी. दो बजे तक घर नहीं लौटने पर काफी खोज़बीन किया. लेकिन उसका कोई अता पता नहीं मिला. खोजबीन के दौरान पता चला कि मध्य पियारपुर निवासी सफीकुल शेख ने उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर मोटरसाइकिल में बैठाकर बरहरवा, फरक्का के रास्ते पश्चिम बंगाल के मालदा ले गया. ग्रामीणों द्वारा पूछताछ में सफीकुल शेख ने स्वीकार किया था. बताया कि आपकी पुत्री को मेरी बहन रेहाना बीबी के पास मुंबई भेज दिए है. फिलहाल वो मुंबई में है. वहीं रेहाना बीबी यहां के भोले भाले युवतियों को काम दिलाने के बहाने मुंबई ले जाकर देह व्यापार के धंधे में बेच देती है. मामले को लेकर राधानगर थाना पुलिस ने कांड संख्या 193/22 भादवि की धारा 363, 372, 34 दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-11-selected-teachers-were-honored-on-teachers-day/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : शिक्षक दिवस पर 11 चयनित शिक्षकों को किया गया सम्मानित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp