Sahibganj : उधवा प्रखण्ड में राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी पंचायत अंतर्गत बंगाली टोला के समीप कुत्तीमोड़ में 28 अगस्त को सैदुर रहमान नाम के शख़्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामले को लेकर सैदुर रहमान ने राधानगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. बताया कि 27 अगस्त की शाम करीब 5 बजे कुत्तीमोड़ स्थित एक चाय दुकान पर मुख्तार शेख के साथ बैठकर प्रधानमंत्री आवास के संबंध में बात कर रहे थे. इसी बीच विदु शेख, इस्माइल शेख, सेहबुद शेख, अनिकुल शेख, आबु कलाम शेख, शहादत शेख, सफीकुल शेख, बोरक शेख उर्फ फिटू, सावन शेख और सत्तार शेख हत्या के मंसूबे से से मारपीट करने लगा. इस दौरान उसके पॉकेट में रखे नगद पंद्रह हजार रूपये छीन लिया. सैदुर रहमान ने आरोप लगाया कि घटना के समय हो हल्ला सुनकर उसकी पत्नी आसमा बीबी आई तो उनलोगों ने उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट किया. उनकी पत्नी वार्ड सदस्य हैं. मामले को लेकर राधानगर पुलिस ने पीड़ित के बयान पर थाना कांड संख्या 183/22 भादवि की धारा 341, 323, 307, 354, 379, 504, 506, 147 और 149 के तहत विदु शेख समेत 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-unknown-thieves-cut-trees-for-the-purpose-of-theft/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : चोरी के उद्देश्य से अज्ञात चोरों ने की पेड़ों की कटाई [wpse_comments_template]
साहिबगंज : राधानगर थाना में मारपीट मामले में 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज़

Leave a Comment