Sahibganj : साहिबगंज शहर के चौक बाजार स्थित एसबीआई मेन ब्रांच में शनिवार की शाम आचानक आग लग गई. शाम करीब 5:45 बजे बैंक की तीसरी मंजिल पर लगी आग से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते आग की लपटें बाहर आने लगीं. पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया. स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी. करीब 45 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम दमकल वाहन के साथ पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. साहिबगंज नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. बैंक निचले तल्ले पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बारी-बारी से हथियार व अन्य सामान को वहां से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया.करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया. आग से महत्वपूर्ण कागजात व अन्य सामान जल गए हैं. कितने का नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
बताया गया कि जिस कमरे में आग लगी, उसमें लोन डिपार्टमेंट से जुड़े कागजात रखे हुए थे. उसी में फील्ड ऑफिसर का कार्यालय भी है. मौके पर मौजूद भगवती तंबाखू वाला, विकास गुप्ता, गोपाल चोखानी, शौरभ कुमार आदि ने बताया कि उनलोगों ने पहले अपने स्तर से ही आग बुझाने के प्रयास किया. अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी देर से पहुंची. आग लगने के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. अधिकारियों का अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, नगर पार्षद पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, सदर सीओ वास्कीनाथ टुटू, नगर थाना एसआई प्रमोद कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. बैक बंद होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आग बुझाने के दौरान दो लोग बैंक के अंद ही फंस गए थे. उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
यह भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई गैंग: भारत का नया आपराधिक सिंडिकेट
[wpse_comments_template]