Sahibganj : साहिबगंज (Sahibganj) जिले के मंडरो प्रखंड में मिर्जाचौकी चार नंबर के पास 6 जुलाई को 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आने से एक हाइवा जलकर खाक हो गया. हादसे में ड्राइवर बुरी तरह झुलस गया है. घटना की सूचना मिलते ही मिर्जाचौकी थाना के एसआई रामप्रवेश दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. करंट से झुलसे ड्राइवर को इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल भेजा गया. पुलिस हाइवा के मालिक और ड्राइवर का नाम-पता जानने का प्रयास कर रही है. यह भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-ddc-instructed-to-complete-the-incomplete-schemes-soon/">साहिबगंज
: अपूर्ण योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश डीडीसी ने दिया [wpse_comments_template]
साहिबगंज : 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आने से हाइवा में लगी आग, ड्राइवर झुलसा

Leave a Comment