Sahibganj: राजमहल थाना क्षेत्र के पश्चिमी नारायणपुर पंचायत के खास टोला स्थित जर्जर बाल विकास भवन (गोलघर) में बच्चों के खेलने के क्रम में 29 मई को विस्फोट हो गया. जिसमें 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी राजमहल पुलिस को मिलते ही पहुंच इलाज के लिए बच्चों को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल लेते गए.
घायलों में जियाउल शेख का पुत्र 7 वर्षीय तारिक शेख,स्व अजरुदीन शेख की पुत्री 8 वर्षीय मोमिना खातून,7 वर्षीय राकीब शेख, अब्दुल अजीज की पुत्री 9 वर्षीय सर्विन खातून व एक अन्य शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि विस्फोट इतना जारेदार था कि दूर तक इसकी आवाज सुनाई पड़ी थी. परिजनों में शोक तथा आक्रोश का माहौल है. थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल ने बताया कि छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें:साहिबगंज : घंटो बाद गोताखोरों ने निकाला युवक का शव
[wpse_comments_template]