Sahibganj : साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड में वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी लदे एक ट्रक को जब्त किया है. राधानगर थाना क्षेत्र के पहाड़गांव स्थित आरा मिल के पास छापेमारी कर ट्रक को पकड़ा गया. मिली जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम रात में क्षेत्र में गश्त पर निकली थी. इसी दौरान आरा मिल के पास खड़े ट्रक संख्या यूपी 44 एटी 8198 पर अवैध लकड़ियां लदी हुई मिलीं. ट्रक पर लकड़ी के 92 बोटा लोड थे. ट्रक चालक लकड़ी से संबंधित वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया. टीम लकड़ी समेत ट्रक को जब्त कर तालझारी स्थित वन विभाग के कार्यालय ले गई. छापेमारी दल में वन परिसर पदाधिकारी राणा रंजीत चौधरी, उप वन परिसर पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार, पप्पू कुमार, अमित कुमार, प्रेम कुमार, राजेश टुडू शमिल थे.
यह भी पढ़ें : चीफ सेक्रेट्री ने की शपथ ग्रहण तैयारियों की समीक्षा, दिए निर्देश
[wpse_comments_template]