Sahibganj : शहर के जाने-माने समाजसेवी व रिटायर्ड लोको पायलट नंदकिशोर सिंह का 22 सितंबर को पाइप रोड हबीबीपुर स्थित आवास में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मुनिलाल श्मशान घाट में किया गया. वह 80 वर्ष के थे. नंदकिशोर सिंह बतौर रेलवे लोको पायलट 2005 में सेवानिवृत्त हुए थे. पिछले कई महीनों से वो बीमार चल रहे थे. वहीं अपने सेवा काल मे एलआरएसए में उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत भी रहे. वह अपने पीछे 3 पुत्र व पुत्री को छोड़ गए हैं. उनके निधन से पूरे परिवार में शोक की लहर है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-certificate-of-horticulture-training-program-was-distributed/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : उद्यानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रमाण पत्र का हुआ वितरण [wpse_comments_template]
साहिबगंज : पूर्व लोको पायलट नंद किशोर सिंह का निधन

Leave a Comment