बड़हरवा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले का किया खुलासा
Sahibgan : बरहरवा प्रखंड के रानीग्राम में 8 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. घटना में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी बड़हरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जमुदा ने शुक्रवार को बड़हरवा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि एसआईटी गठित कर सघनता से जांच में पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हुई. जांच में दुमका से आई डॉग स्क्वायड टीम से काफी मदद मिली. गिरफ्तार आरोपियो में एक युवक का नाम लक्ष्मण बागती है. बाकी तीन नाबालिग हैं. सभी ने अपराध कुबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद जूट के बोरा से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. अभियुक्तों निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से कपड़े, प्लास्टिक व खून लगा हुआ जूट का बोरा बरमाद कर लिया है.
ज्ञात हो कि बच्ची का शव गुरुवार की सुबह एक अर्धनिर्मित मकान से बरामद किया था. बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की थी. पुलिस ने बड़हरवा थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार युवक लक्ष्मण बागती को जेल भेज दिया है, जबकि नाबालिक अभियुक्तों को बाल सुधार गृह दुमका भेजने की तैयारी थी.
[wpse_comments_template]