पुलिस ने पूछताछ कर भेजा जेल
Sahubganj : राजमहल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थाना प्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार पर 23 अगस्त को कमलेन बगीचा के मुख्य सड़क पर एक बाइक पर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इन तीनों के पास से एक किलो गाजा बरामद किया गया है. पकड़े गए लोगों की पहचान अशोक कुमार उम्र-21 वर्ष पिता अनील मंडल, रूपेश कुमार मंडल उम्र 19 वर्ष पिता शंकर मंडल दोनों कालापत्थर निवासी और ऋषिदेव कुमार उम्र-19 वर्ष पिता दिनेश मंडल करान निवासी के रुप में की गई. पूछताछ में इनकी निशानदेही पर सीताराम मंडल उर्फ कुलदीप पिता दशरथ मंडल बुधवरिया को पकड़ा गया. उसके पास से 800 ग्राम से अधिक गांजा व 4500 नकद बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: अवैध खनन मामला : सीबीआई की टीम जांच के लिए पहुंची साहेबगंज
[wpse_comments_template]