Sahibganj : नमामि गंगे परियोजना के तहत 6 सितंबर की शाम बिजली घाट में गंगा महारती का आयोजन किया गया. आरती की शुरुआत वैदिक रीति रिवाज से पंडितों ने मंत्रोचार और गंगा पूजन से शुरु किया. आरती के दरम्यान पूरा वातावरण शंख, डमरु, घंटी की ध्वनि से गुंजायमान होता रहा. इस दौरान गंगा घाट की मनोरम दृश्य देखते बन रहा था.
गंगा आरती में उपायुक्त राम निवास यादव ने स्वयं आरती और पूजा अर्चना संपन्न की. वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सविता सिंह ने भी पूजा अर्चना करते हुए गंगा महाआरती में शरीक हुए. इस दौरान बड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों ने भी गंगा आरती का दर्शन किया.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : नुक्कड़ नाटक के ज़रिए ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
[wpse_comments_template]