Search

साहिबगंज : गिरिडीह पुलिस का राधानगर में छापा, मोबाइल दुकान से चोरी मामले में एक पकड़ाया

Sahibganj : गिरिडीह के धनवार थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में उधवा प्रखंड अंतर्गत राधानगर थाना क्षेत्र बालुग्राम से सामाउल शेख नाम के शख्स को गिरफ़्तार किया है. एसडीपीओ यज्ञनारायम तिवारी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होनें बताया कि गिरीडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के गोड़थम्बा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बहबहा के एक मोबाइल शोरूम से बीते 19 जुलाई को 12.5 लाख रुपए का मोबाइल और 90 हजार की नगदी की चोरी की घटना को अंज़ाम दिया गया था. अपराधी सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी अपने साथ ले गए. मामले में दिवाकर कुमार वर्मा के ब्यान पर धनवार थाना में 20 जुलाई 2022 को प्रथामिकी दर्ज कराई गई थी. गिरीडीह पुलिस के छानबीन में राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के शटर कटर गिरोह की संलिप्तता सामने आई. जिसके बाद गिरीडीह जिला पुलिस ने राधानगर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल के नेतृत्व में एक टीम गठित किया. छापेमारी के दौरान राधानगर थाना क्षेत्र के बालुग्राम से घटना में शामिल अभियुक्त समाउल शेख को गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त के घर से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन, शटर तोड़ने के लिए इस्तेमाल शब्बल, बड़ा स्क्रु ड्राइवर, रेती, छेनी, हथौड़ी और मोबाइल का बॉक्स बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपित को धनवार के पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद, एसआई अभिषेक कुमार और एएसआई हीरा ठाकुर ने राजमहल न्यायालय में प्रस्तुत कर पुछताछ के लिए दो दिनों की रिमांड मांगी. न्यायालय ने एक दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया. यह">https://lagatar.in/on-the-fourth-day-two-ed-teams-are-taking-action-in-sahibganj-taking-stock-of-stone-quarry-with-drone-camera/">यह

भी पढ़ें :चौथे दिन साहिबगंज में ईडी की दो टीमें कर रही कार्रवाई, ड्रोन कैमरे से पत्थर खदान का लिया जा रहा जायजा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp