Search

साहिबगंज : संथाल परगना के जीएम ने विद्युत अभियंताओं के साथ की समीक्षा बैठक

Sahibganj : संथाल परगना प्रमंडल के विद्युत महाप्रबंधक राकेश कुमार ने 24 सितंबर को विद्युत सर्किल ऑफिस में साहिबगंज व पाकुड़ जिलों के विद्युत अभियंताओं के साथ एक समीक्षा बैठक की. बैठक में दोनों जिलों के  अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर माह के राजस्व वसूली को लेकर डिवीजन कार्यालय के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता के साथ विशेष चर्चा की. अभियंताओं को क्षेत्र में कैम्प लगाकर बिजली उपभोक्ताओं की समस्या सुनने का निर्देश दिया. राकेश कुमार ने साहिबगज व पाकुड़ जिला के सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व ऊर्जा मित्रों को रविवार के दिन भी कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में साहिबगज विधुत अधीक्षण अभियंता नत्थन रजक, ज़िले के सभी सहायक व कनीय अभियंता, लेखापाल मनीष पाठक व अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-district-level-peace-committee-meeting-concluded-regarding-law-and-order-in-durga-puja/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp