Sahibganj : बोरियो प्रखंड अंतर्गत बोरियो बाजार पंचायत के डाक बंगला परिसर में 21 अक्टूबर को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बोरियो प्रखंड प्रमुख शांति बास्की, बीडीओ टुडू दिलीप, थाना प्रभारी जगन्नाथ पान, जिला परिषद सदस्य सबीना किस्कू, मुखिया मीना बास्की ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने संबोधित करते हुए ग्रामीणों से बड़ी संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील की. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, बीपीओ मनीष कुमार, झामुमो अध्यक्ष जेठा मरांडी, प्रखंड सचिव गफ्फार अंसारी, सुपरवाइजर स्कोस्लिस्टिका हंसदा, झामुमो नेता शकील अहमद, फरहाद अंसारी, मरांग किस्कू व अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-police-remembrance-day-celebrated-in-borio-police-station-premises/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : बोरियो थाना परिसर में मनाया गया पुलिस संस्मरण दिवस [wpse_comments_template]
साहिबगंज : बोरियो बाजार पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

Leave a Comment