Search

साहिबगंज : बरहरवा स्टेशन पर सीएम हेमंत सोरेन को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

वनांचल एक्सप्रेस से रांची से बरहरवा पहुंचे सीएम, 177 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास
Sahibganj : बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में आयोजित हूल दिवस समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार 30 जून की सुबह वनांचल एक्सप्रेस से बरहड़वा पहुंचे. बरहरवा स्टेशन पर डीसी रामनिवास यादव और एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने उनका स्वागत किया. स्टेशन पर ही सीएम हेमंत सोरेन को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. [caption id="attachment_684136" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/CM-RLY-STN-300x143.jpg"

alt="" width="300" height="143" /> स्टेशन से बाहर निकलते सीएम हेमंत सोरेन[/caption] इससे पहले सुबह करीब सवा छह बजे वनांचल एक्सप्रेस बरहड़वा रेलवे स्टेशन पर पहुंची. यहां मुख्यमंत्री के उतरने पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से पतना स्थित अपने आवास पर चले गए. वहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कुछ देर विश्राम करने के बाद वह शहीद स्थल पंचकठिया के लिए रवाना हुए. इस दौरान सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी.

        177 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

भोगनाडीह में हेमंत सोरेन हूल दिवस के कार्यक्रम पर करीब 177 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. 12 करोड़ रुपए की परिसंपत्ति का वितरण व 164 करोड़ रूपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन वा शिलान्यास भी करेंगे. समारोह में दो डॉक्टर व अनुकंपा पर दो लोगों को नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा. एसएचजी महिला ग्रुप को 10 करोड़ का चेक भी दिया जाएगा. लाभुकों को बाबा साहब अंबेडकर आवास व पेंशन योजना का स्वीकृति पत्र दिया जाएगा. मुख्यमंत्री निक्षय मित्र योजना के तहत कुछ टीबी मरीजों को गोद भी लेंगे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-sido-kanhu-cross-country-race-organized-from-pachkathia-to-bhognadih/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : पचकठिया से भोगनाडीह तक सिदो कान्हू क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp