Sahibganj : साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के कचरा प्लांट के निकट खुजली झरना की तलहटी में रविवार को एक युवक का शव बरामद किया गया. शव किसी ज्वलनशील पदार्थ से आधा-अधूरा जलाया गया है. जिस कारण शव की पहचान नहीं हो पा रही है. घटनास्थल पर जुटे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक के बाएं पैर में गोली लगने का निशान मिला है. कुछ लोगों ने बताया कि दो दिन पहले उक्त क्षेत्र में गोली चलने की आवाज सुनी गई थी. हालांकि गोली चलने की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है. थाना प्रभारी पंकज कुमार दुबे ने बताया सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : आमजनों पर लगाए गए भारी जुर्माने पर सरकार करे पुनर्विचारः मरांडी