Search

साहिबगंज : आधार पंजीकरण केन्द्र का मुखिया ने किया उद्घाटन

Sahibganj : उधवा प्रखंड के पश्चिम प्राणपुर पंचायत सचिवालय में 13 अक्टूबर को मुखिया खालिदा खातून ने आधार पंजीकरण केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान मुखिया ने कहा कि लोगों को आधार से संबंधित कार्य के लिए प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता था. लेकिन अब पंचायत सचिवालय में ही आधार कार्ड बनाया जाएगा. केंद्र संचालक अमीरूल शेख ने बताया कि यहां नया आधार कार्ड बनाने के साथ-साथ त्रुटि सुधार भी किया जाएगा. प्रतिदिन सुबह 9 बजे शाम 5 बजे तक पंचायत सचिवालय में आधार कार्ड से संबंधित कार्य होगा. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मेहबूब शेख, दक्षिण पलाशगाछी के मुखिया प्रतिनिधि ताजीरुल हक, हुमायूं शेख, एजाजुल शेख, सेलिम अली, अब्दुल हकीम उर्फ छोबी और ऑपरेटर मुज्जाम्मेल व पिंटू सहित अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-dead-body-of-a-person-recovered-from-paddy-field-in-taljhari/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : तालझारी में धान के खेत से व्यक्ति का शव बरामद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp