रविवार की रात स्कूल के स्टोर से निकाल रहे थे 68 पैकेट चावल
Sahibganj : तालझारी प्रखंड क्षेत्र के राजकीय अनुसूचित जनजातीय आवासीय उच्च विद्यालय, वृन्दावन में काला बाज़ारी के लिए ले जा रहे चावल के मामले में पुलिस ने प्रधानध्यापक संजीव कुमार सिंह को 12 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मालूम हो कि गत रविवार की रात में स्कूल के स्टोर रूम से 68 पैकेट चावल निकालकर बोलेरो पिकअप में लादा जा रहा था. इस दौरान आसपास के विद्यार्थियों ने मौके पर पहुंचकर चावल व वैन सहित प्रधानध्यापक संजीव कुमार सिंह को पकड़ लिया था. इस दौरान हंगामे होने पर स्थानीय पुलिस व तालझारी बीडीओ साइमन मरांडी मौके पर पहुंचे थे.विभाग ने कराई मामले की जांच
मौके पर दर्ज़नों छात्रों ने संजीव कुमार सिंह पर स्कूल का चावल काला बाजारी करने का आरोप लगाते हुए आवेदन सौंपा था. दूसरे दिन सोमवार को इस मामले की जांच के लिए परियोजना निदेशक सुनील कुमार व कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद पहुंचे थे. दूसरी ओर तालझारी बीडीओ ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि चावल कालाबाजारी के इस मामले में प्रधानध्यापक संजीव कुमार सिंह की संलिप्तता साफ दिख रही है. जिसके आधार पर तीनपहाड़ थाना में केस दर्ज किया गया था. इसी मामले में थाना प्रभारी चिंतामन रजक ने प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह">https://lagatar.in/nawadih-laborer-dies-in-mumbai-accused-of-murder/">यहभी पढ़ें: नावाडीह के मजदूर की मुम्बई में मौत, हत्या का आरोप [wpse_comments_template]
Leave a Comment