Search

साहिबगंज : उधवा में अवैध चिप्स लदा हाइवा जब्त, चालक-खलासी गिरफ्तार

Sahibganj : साहिबगंज जिले के उधवा अंचल के सीओ ने शुक्रवार अवैध चिप्ल लदे ओवरलोड हाईवा को जब्त कर लिया. कागजी प्रक्रिया के बाद हाइवा और उसके चालक व खलासी को राधानगर थाना के हवाले कर दिया. पुलिस ने सीओ के बयान पर में केस दर्ज करते हुए चालक अशोक मंडल व खलासी सुनील मलटो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीओ को सूचना मिली थी कि बड़हरवा की तरफ से फोरलेन होकर अवैध चिप्स लदा हाइवा उधवा की ओर जा रहा है. सीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाइवा को रोकर चाल क से पूछताछ की. चालक चिप्स से संबंधित कागजात तक नहीं दिखा पाया. यह भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-teacher-convicted-in-sexual-exploitation-of-minor-gets-20-years-imprisonment/">साहिबगंज

: नाबालिग के यौन शोषण मामले में दोषी शिक्षक को 20 वर्ष की कैद
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp