Search

साहिबगंज : आपसी विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Sahibganj : कोटलपोखर थाना क्षेत्र के कदमा गांव में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.हत्या आपसी विवाद में की गई. जहां पति महादेव तुरी ने पत्नी लक्खीमुन्नी देवी की धारदार हथियार से हमला किया. घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार को पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. इसे भी पढ़ें - रमजान">https://lagatar.in/ramadan-how-much-to-distribute-the-amount-of-sadaqa-fitra-among-the-underprivileged-know-what-the-four-major-ulama-said/">रमजान

: वंचितों के बीच कितना बांटें सदका-फ़ितरा की रकम, जानिए चारों प्रमुख उलमा ने क्या कहा

एक महिला के साथ अवैध संबंध था

जानकारी के मुताबिक महादेव तुरी की एक महिला के साथ अवैध संबंध था, इसको लेकर पति पत्नी के बीच बीते दो सालों से विवाद हो रहा था. इस दौरान बीती रात दोनों के बीच इस मामले पर फिर कहा सुनी हो गयी. विवाद बढ़ने के बाद  महादेव ने लक्खीमुन्नी देवी को घर की पीछे की खेत में ले जाकर हत्या कर दी. इसे भी पढ़ें - गोमिया">https://lagatar.in/gomia-youth-dies-in-road-accident-in-maharashtra/">गोमिया

के युवक की महाराष्ट्र में सड़क दुघर्टना में मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp