Sahibganj : झामुमो के बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि वे झामुमो से अलग नहीं हैं. किसी दूसरी राजनीतिक पार्टी से राजमहल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात बेबुनियाद है. उनका झारखंड पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके बारे में झारखंड पार्टी से चुनाव लड़ने की खबर प्रकाशित हुई है, जो बेबुनियाद है. लोबिन ने बताया कि वे वर्तमान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं और झामुमो के सदस्य भी हैं. कहा- मैंने अब तक किसी भी तरह से जेएमएम से दूरी बनाने का निर्णय नहीं लिया है. मैं लंबे समय से झामुमो में रहकर जनता की सेवा कर रहा हूं. झामुमो से किनारा करने का कोई सवाल ही नहीं है.चुनावी रणनीति को लेकर वो पार्टी की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं. किसी भी दूसरे राजनीतिक दल से लोकसभा चुनाव लड़ने की किसी भी तरह की घोषणा उनकी तरफ से नहीं की गयी है.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : राधानगर में भीषण आग, 7 घर जलकर राख
[wpse_comments_template]