Subodh Singh Sahibganj : जिला प्रशासन और जिला खनन टास्क फ़ोर्स के एक्शन के बावजूद बरहरवा प्रखंड के विभिन्न इलाकों में रात के अंधेरे में स्टोन चिप्स का अवैध परिचालन हो रहा है. खनन माफ़िया अब ग्रामीण रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं. रोज़ाना उधवा, राधानगर, सिरासीन होकर प्रतिदिन रात के 12 बजे से सुबह 5 बजे तक दो दर्जन से ज्यादा पत्थर खनिज लदे ट्रक बिना चालान के बंगाल में दाखिल होते हैं. जानकार बताते हैं कि इन सबके पीछे एक बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा है. संबंधित अधिकारियों को मैनेज करने के नाम पर सभी गाड़ियों से 3 हजार रुपये की वसूली कर रह है. झारखंड के सीमा से सटे बंगाल के कारोबारी भी इसमें संलिप्त है. प्रशासन को चकमा देने के लिए पत्थर माफ़िया ने एक नया तरीका इजाद निकाला है. अब डाला बॉडी वाली गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिस में लदे स्टोन चिप्स को त्रिपाल से ढ़क कर परिचालान किया जा रहा है. एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने कहा कि मामले की जांच कर 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. यह">https://lagatar.in/sahibganj-construction-of-pucca-drain-is-being-done-keeping-the-rules-in-check/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : नियमों को ताक पर रखकर हो रहा पक्के नाली का निर्माण [wpse_comments_template]
साहिबगंज : रात के अंधेरे में ग्रमीण रास्ते से हो रहा अवैध परिचालन

Leave a Comment