राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने गोपालाडीह में जनता के साथ किया सीधा संवाद
Sahibganj : राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने शुकवार को जिले के बरहेट प्रखंड स्थित गोपालाडीह पहुंचकर जनता से सीधा संवाद किया. जनता के साथ संवाद कार्यक्रम में राज्यपाल राधाकृष्णन ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही राजा होती है, जहां जनता अपने अनुसार अपना नेता चुनती है. कहा कि हमें पता है कि हम कितने पिछड़े हुए हैं और हमें किन-किन क्षेत्रों में किस रणनीति के तहत विकास करना है, इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है. उन्होंने जनसमस्याओं पर कहा कि भारत सरकार हर घर जल योजना के तहत आने वाले वर्षों में हर घर तक जल उपलब्धता सुनिश्चित करा रही है. जब तक सरकार की यह मेगा जलापूर्ति योजना आप तक नहीं पहुंच रही है, जिला प्रशासन बोरिंग व चापाकल के माध्यम से पानी पहुंचाना सुनिश्चित करवाएगा. वहीं उन्होंने लीड बैंक को छोटे किसानों को ऋण देने का सुझाव दिया.
ग्रामीणों को दिया योजनाओं का उपहार
वहीं राज्यपाल ने 24 स्वयं सहायता समूह को सीसीएल अंतर्गत 73,50000 रुपए की राशि, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना अंतर्गत बीमा क्लेम भुगतान, एपीएस किट, मड़वा बीज का वितरण व राशन कार्ड का वितरण किया. उन्होंने सोना सोबरन योजना के तहत लाभुकों को धोती साड़ी का वितरण किया. वही उपायुक्त राम निवास यादव ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा महामहिम ने गोपालाडीह पंचायत की मुखिया सुनीता टुडू को शॉल प्रदान किया. कार्यक्रम में गवर्नर के एडीसी श्रीकांत सुरेश राव खटोरे, मेजर नवीन धतेरवाल, जिला अनुमंडल पदाधिकारी राहुल जी आनंदजी, आपूर्ति पदाधिकारी अमर कुमार, प्रखंड के सभी वरीय पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
डीसी ने दिया गुलदस्ता, जिले की वास्तविकता से कराया अवगत
उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के प्रारंभ में उपायुक्त रामनिवास यादव पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार समेत जिले के अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस जवानों ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वहीं उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने राज्यपाल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। महामहिम समेत जिले के वरीय पदाधिकारी व गोपालाडीह पंचायत की मुखिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उपायुक्त रामनिवास यादव ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को जिले की भौगोलिक परिस्थिति व जिले में चल रहे विकास कार्यों से अवगत कराया. बताया कि साहिबगंज जिला झारखंड के अन्य जिलों की तुलना में अलग है, यहां की भौगोलिक परिस्थिति भी अलग है. बताया कि साहिबगंज झारखंड राज्य का जिला एकमात्र जिला है जहां से मां गंगा होकर गुजरती है. उन्होंने जिले में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की राज्यपाल को दी.
यह भी पढ़ें: साहिबगंज : सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरियो का किया निरीक्षण