Search

साहिबगंज : गोपलाडीह मे मुखिया सुनीता टुडू ने छात्रों के बीच किया पोशाक वितरण

Sahibganj : जिला के बरहेट प्रखंड अंतर्गत गोपलाडीह पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय गोपलाडीह में 26 अगस्त को छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया. पंचायत की मुखिया सुनीता टुडू ने बच्चों के बीच पोशाक वितरित किया. इस मौके पर मुखिया ने सभी अभिभावकों से बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजने की अपील की. मुखिया ने विद्यालय प्रबंधन समिति को भी स्कूल के संचालन में हर ज़रूरी सहयोग का भरोसा दिया. इसके साथ ही शिक्षकों से शिक्षा के गुणात्मक विकास पर ज़ोर देने का ग्रह किया. मुखिया ने कहा कि बच्चों को मिलने वाली हर सरकारी य़ोजना में पारदर्शिता का आकलन किया जाएगा. मौके पर विद्यालय के शिक्षक श्यामसुंदर साह, अजमीर अंसारी सहित बच्चे और अभिभावक मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-sevika-selected-in-banjhi-santhali-anganwadi-center-of-borio-block/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : बोरियो प्रखंड के बांझी संथाली आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका का हुआ चयन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp