Search

साहिबगंज : मरीज़ के मौत मामले में उपायुक्त ने दिया डॉक्टर पर एफआईआर का आदेश

Sahibganj : शहर के तथाकथित डॉक्टर अजय के खिलाफ उपायुक्त रामनिवास यादव ने एफआईआर का आदेश जारी कर दिया है. 25 अगस्त को सकरीगली निवासी शेख़ इर्शाद अपनी मां के साथ उपायुक्त के पास न्याय की फरियाद करने पहुंचा. उपायुक्त को बताया कि तथाकथित डॉक्टर के गलत इलाज से उनके पिता की मौत हो गयी. मामले में उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला. जिसके बाद डीसी ने रोपी डॉक्टर के ख़िलाफ़ एफआईआर का निर्देश ज़ारी कर दिया. क्या है मामला सकरीगली रामपुर करारा निवासी शेख समीर का डॉक्टर अजय ने पैर का इलाज किया था. लेकिन इलाज़ के बावजूद मर्ज़ बढ़ता गया और अंततः पैर में इंफेक्शन से 15 फरवरी को शेख समीर की मौत हो गयी थी. इसके बाद इर्शाद की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने टीम का गठन कर मामले की जांच का आदेश दिया. अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र के नेतृत्व में कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद आनंद और सदर अस्पताल के मौजूदा डीएस डॉ मोहन पासवान ने 29 जून को क्लिनिक पहुंच मामले की जांच करते हुए 5 दिन में तथाकथित डॉक्टर को अपना पक्ष रखने को कहा. इसके बावजूद डॉक्टर अजय ने जांच टीम के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष नहीं रखा था. जिसके बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी थीं. इधर पीड़ित इर्शाद ने जिरवाबाड़ी ओपी में आवेदन देकर एफआईआर करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-113-cases-of-various-departments-pending-in-court-dc-held-review-meeting/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : विभिन्न विभागों के 113 मामले न्यायालय में लंबित, डीसी ने की समीक्षा बैठक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp