Search

साहिबगंज : खनन घोटाला में सीबीआई ने संजय यादव समेत कई लोगों से की लम्बी पूछताछ

विजय हांसदा केस मामले में तीसरे दिन भी जारी रही सीबीआई की कार्रवाई

Sahibganj : 1000 करोड़ के खनन घोटाला की जांच को पहुंची सीबीआई की टीम ने तीसरे दिन 26 अगस्त को विजय हांसदा व संजय यादव से अस्थाई कैंप कार्यालय में लम्बी पूछताछ की. मालूम हो कि हाई कोर्ट के निर्देश पर नींबू पहाड़ में हुए अवैध खनन मामले की जांच कर रही सीबीआई की सात सदस्यी टीम मामले के मुख्य गवाह विजय हांसदा से देर शाम तक विभिन्न विषयों में पूछताछ की. इस बीच सीबीआई की दूसरी टीम दोपहर में व्यवहार न्यायालय स्थित सीजेएम कोर्ट जाकर मामले के कुछ पहलुओं की जांच की. इधर, सीबीआई के अस्थाई कैंप कार्यालय में विजय हांसदा और उनके अधिवक्ता अभ्युदय झा भी पहुंचे. दूसरी ओर खनन विभाग के कर्मी भी कागजात लेकर सीबीआई के कैंप कार्यालय पहुंचे थे.

कई जगहों का निरीक्षण कर कई लोगों को दिया पूछताछ का समन 

सीबीआई की एक अन्य टीम सुबह से दोपहर तक कई जगहों का निरीक्षण कर कई लोगों को पूछताछ का समन दिया. ज्ञात हो कि सीबीआई की टीम जांच के दूसरे दिन जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार से पूछताछ की थी, इसी क्रम में एससी-एसटी थाना प्रभारी को भी बुलाकर सीबीआई के अधिकारियों ने केस से जुड़ी जानकारी ली. इसी क्रम में जेलर को भी बुलाया था.

सीबीआई की टीम ने कोर्ट जाकर की दस्तावेजों की जांच

झारखंड उच्च न्यायालय रांची के आदेश के आलोक में सीबीआई का टीम विजय हांसदा से संबंधित मामले का तहकीकात करने सिविल कोर्ट साहिबगंज पहुंची. विदित हो कि पत्थर माफिया के बिरूद्ध अवैध रूप से पत्थर उत्खनन से संबंधित मामले एवं अन्य आरोपों में परिवाद दाखिल किया हैं. जो वर्तमान में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम धीरज कुमार के न्यायालय में लंबित है. पूर्व में ईडी ने भी उक्त दस्तावेज का अवलोकन किया था.

विजय हांसदा ने दर्ज कराई थी शिकायत, नहीं हुई थी कार्रवाई

मालूम हो कि साहिबगंज के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के भवानीचौकी निवासी ग्राम प्रधान विजय हांसदा की शिकायतवाद पर एक दिसंबर 2022 को एससी- एसटी थाना में बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसमें जयप्रकाश नगर निवासी विष्णु यादव व पवित्र कुमार यादव, शोभनपुर भट्ठा निवासी राजेश यादव, लकड़ाकोल निवासी संजय कुमार यादव, रामपुर करारा निवासी बच्चू यादव व संजय यादव तथा मंगलहाट निवासी सुबेश मंडल को आरोपित बनाया गया है.

विजय हांसदा ने उठाया था अवैध खनन का मामला

गौरतलब हो कि 30 जून को विजय हांसदा ने एडीजे वन की अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराया था. कोर्ट ने उसे दर्ज करने के लिए थाना को भेज दिया था लेकिन लंबे समय तक मामला दर्ज नहीं हुआ. इससे पूर्व विजय हांसदा ने आनलाइन शिकायत भी की थी. शिकायतवाद में विजय हांसदा ने कहा था कि उसके गांव के बगल में स्थित झगड़ू चौकी के नजदीक नींबू पहाड़ है. विगत दो-ढाई साल से नींबू पहाड़ पर पत्थर माफियों द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है. वहां अवैध विस्फोटक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इस कारण वहां प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है तथा गांव में रहना मुश्किल हो गया है. जाति सूचक गाली, मारपीट करने का भी आरोप लगाया था. वही सीबीआई अब तक दो नामजद से पूछताछ कर चुकी है. यह">https://lagatar.in/sahibganj-dahu-yadavs-brother-sunil-yadav-arrested-in-mining-scam/">यह

भी पढ़ें: साहिबगंज : खनन घोटाले में दाहू यादव का भाई सुनील यादव गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp