Sahibganj : साहिबगंज एसपी अमित कुमार सिंह ने रविवार को जैप 9 परिसर स्थित सभागार में अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने बढ़ती ठंड को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने व अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधिकारियों को टिप्स दिए. कहा कि चोरी की घटनाएं रोकने के लिए रात्रि गश्ती बढ़ाएं, चौक-चैराहों व सुनसान जगहों पर बेवजह खड़े लोगों व बाजारों में मटरगस्ती करने वालों पर कड़ी नजर रखें. गली-मोहल्लों में पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया. थानेदारों से कहा कि पुराने अपराधियों का डाटा तैयार कर उनपर नजर रखें, लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करें व लाल वारंटियों को गिरफ्तार करें. अवैध लॉटरी, शराब, जुआ अड्डों व गांजा जैसे अवैध कारोबार पर नकेल कसने का निर्देश दिया.
एसपी ने बताया कि अपराध नियत्रंण के लिए पुलिस योजनाबद्ध तरीके से काम करेगी. इस मौके पर एसपी ने चुनाव में बेहतर काम के लिए पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बैठक में डीएसपी विजय कुशवाहा, एसडीपीओ किशोर तिर्की, राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, बड़हरवा एसडीपीओ नितिन कुमार खंडेलवाल सहित सभी थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : जयराम महतो की पार्टी पर विस चुनाव के दौरान विदेशों से फंड लेने का आरोप, चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान
Leave a Reply