Sahibganj : बोरियो प्रखंड के बिचपुरा पंचायत के दनवार मुस्लिम टोला और खैरवा पंचायत के रंचरा गांव में लंबित पीएम आवास योजना को लेकर बीडीओ ने गांव का दौरा किया और लाभुकों को एक सप्ताह के भीतर निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ टुडू दिलीप और बोरियो थाना प्रभारी 3 सितंबर को पुलिस बल के साथ ग्रामीणों के बीच पहुंचे थे. बीडीओ ने लंबित आवास योजना को लेकर सामूहिक निरीक्षण किया. बिचपुरा पंचायत में 2016 से 2021 तक 15 वास और खैरवा पंचायत में 63 आवास लंबित है. बीडीओ ने लाभुकों को सख़्त हिदायत देते हुए चेताया कि अगर क सप्ताह के भीतर निर्माम कार्य पूरा नहीं हुआ तो लाभुकों को कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि लाभुकों ने पीएम आवास योजना के तहत दो किस्त की निकासी कर ली है. मौके पर बीडीओ टुडू दिलीप, थाना प्रभारी जगन्नाथ पान, प्रखंड समन्वयक मनीष रंजन, एएसआई विजय दुबे, जनसेवक सरफराज़ अंसारी, पार्वती कुमारी मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-55-year-old-woman-dies-due-to-lightning-other-two-injured/">यह
भी पढ़ें : साहिबगंज : वज्रपात से 55 वर्षीय महिला की मौत, अन्य दो लोग घायल [wpse_comments_template]
साहिबगंज : लंबित पीएम आवास के लाभुको को एक सप्ताह में निर्माण पूरा करने का निर्देश

Leave a Comment