Search

साहिबगंज : जमुआ विधायक केदार हाज़रा का राजमहल विधायक अनंत ओझा ने किया स्वागत

Sahibganj : विधानसभा की सदाचार समिति की बैठक के लिए साहिबगंज पहुंचे समिति के सभापति और भाजपा के जमुआ विधायक केदार हाज़रा का राजमहल विधायक अनंत ओझा ने स्वागत किया. स्वामी विवेकानंद चौक स्थित अपने कार्यालय में विधायक ने केदार हाज़रा का अभिनंदन किया. विधायक अनंत ओझा और भाजपा जिलाध्यक्ष रामदरश यादव ने अंगवस्त्र और फूलमाला पहनाकर हाज़रा का अभिवादन किया. जमुआ विधायक ने विधायक अनंत ओझा के विधायक निधि से निर्मित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा र नगर परिषद परिसर में स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पेरतिमा का अवलोकन किया. इसके बाद उन्होनें साहिबगंज की लस्सी और चाय का आनंद लिया. इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष रमानानंद साह, सुनील सिंह, विनोद चौधरी, बबलू तिवारी, संजय पंडित, सुनील यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/sahibganj-16-thousand-872-farmers-were-registered-under-the-crop-relief-scheme-in-the-district/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : ज़िले में फसल राहत योजना के तहत 16 हज़ार 872 किसानों का हुआ निबंधन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp