Search

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार

Sahibganj : जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने कबूतरखोपी ढालू टोला में गुरुवार को छापेमारी कर अवैध हथियार (पिस्टल) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापामारी कर युवक धर्मेंद्र यादव को दबोच लिया. उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. पूछताछ में उसने कबूल किया पिछले 7 जून को सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से दो बंदियों समीर उर्फ तैमुद्दीन अंसारी व अमीर अंसारी को भागने में मदद की थी. खिड़की काटने के लिए उसने उन्हें आरी दी थी. धर्मेंद्र यादव ने 2020 में बबलू मंडल, विष्णु मंडल व दीपक रविदास के साथ मिलकर सिपाही रजनीश कुमार चौबे को गोली मारी थी. उसके खिलाफ बोरियो थाना में मामला दर्ज है. छापामारी टीम में एसआई अमर कुमार मिंज, लव कुमार, एएसआई संजय कुमार, आरक्षी सकल मुर्मू व महेंद्र यादव शामिल थे. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-two-vehicles-carrying-75-gallon-spirit-seized-in-bengabad-driver-arrested/">गिरिडीह

: बेंगाबाद में 75 गैलन स्प्रिट लदे दो वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp