Search

साहिबगंज : खंडहर बनता जा रहा कमला नेहरू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय का भवन

Subodh Singh Sahibganj : बोरियो प्रखण्ड के कमला नेहरू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय का भवन ज़र्जर हो गया है. हालत इतनी खस्ताहाल है कि बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है. बरसात के दौरान सारे कमरों में पानी भर जाता है. जिसके कारण छात्राओं का क्लास में बैठना मुश्किल हो जाता है. छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होती है. साथ ही उन्हें कई परेशानियों से भी दो चार होना पड़ता है. सभी कमरों की खिड़कियां टूट गई हैं. जिसके कारण क्लास रूम में रखे बेंच, डेस्क और दूसरे सामानों की चोरी होने का डर भी लगा रहता है. स्कूल में 269 छात्राओं का नामांकन है. हैरत की बात ये भी है स्कूल में अब तक चहारदीवारी का भी निर्माण नहीं करवाया गया.

अनहोनी का डर

प्रशासन और विभाग की अनदेखी के कारण स्कूल का पूरा ढ़ांचा खंडहर बनता जा रहा है. कभी भी यहां कोई अनहोनी हो सकती है. छात्राएं और शिक्षिकाएं ऐसी अनहोनी की डर से सहमी रहती हैं. लेकिन विभाग की उदासीनता के आगे वो लाचार हैं.

अब तक नहीं हुई मरम्मत

स्कूल की प्राचार्य बाहा मुनि मरांडी ने बताया कि साल 1984 में स्कूल के भवन का निर्माण हुआ था. उसके बाद से स्कूल को उसके हाल पर छोड़ दिया गया. अब तक साढ़े तीन दशकों में एक बार भी जर्जर होते स्कूल भवन की मरम्मत नहीं करवाई गई. जिसके कारण आज पूरा भवन ही कमज़ोर हो गया है. उन्होनें कहा कि इस दौरान कई बार विभाग के आला अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया गया. लेकिन सभी आवेदन विभाग के फ़ाइलों में ही धूल फांकते रहे.

डीईओ से नये भवन निर्माण की मांग

खंडहर बनते स्कूल भवन से परेशान स्कूल प्रबंधन ने विभाग से एक बार फिर नए भवन की निर्माण की मांग की. 10 सितंबर को स्कूल की शिक्षिका सविता कुमारी ने जिला शिक्षा अधिकारी दुर्गानंद झा को एक ज्ञापन सौंपकर स्कूल भवन की हालत से अवगत कराया. और जल्द से जल्द नए भवन निर्माण के लिए ज़रूरी पहल करने का आग्रह किया. यह">https://lagatar.in/sahibganj-accused-of-injuring-by-hitting-with-hansua/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : हंसुआ से प्रहार कर घायल करने का आरोप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp