Search

साहिबगंज: एलसीटी जहाज हादसे की जांच शुरू, चालक से होगी पूछताछ

Sahibganj: एलसीटी जहाज हादसे की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है. प्रभारी अपर समाहर्ता प्रभात कुमार बरदियार के नेतृत्व में जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार व जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग ने शनिवार को गरम घाट पहुंच कर मामले की जांच की. टीम ने दुर्घटनाग्रस्त जहाज को देखा. जहाज पर गिरे क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटा दिया गया है. अधिकारियों ने स्टीमर से गंगा में जाकर घटनास्थल के बारे में भी जानकारी ली. एनडीआरएफ के जवानों से भी पूछताछ की. टीम एलसीटी के चालक से पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन उससे मुलाकात नहीं हो सकी. ऐसे में उसे रविवार को जांच टीम के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है. इसे भी पढ़ें -शिवसेना">https://lagatar.in/in-the-diary-of-shiv-sena-councilor-there-is-talk-of-cash-payment-of-2-crores-to-matoshree-corporator-said-to-the-income-tax-department-matoshree-means-my-mother/">शिवसेना

पार्षद की डायरी में मातोश्री को 2 करोड़ का कैश पेमेंट की बात, आयकर विभाग से कॉर्पोरेटर ने कहा, मातोश्री का मतलब मेरी मां से है

पूछताछ कर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी जांच टीम

जांच टीम चालक से पूछताछ कर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी, क्योंकि हादसे के वक्त एलसीटी पर सवार कुछ लोगों ने गरम घाट से जहाज खुलने की बात कही थी. यह बयान इंटरनेट मीडिया में वायरल भी हो रहा है. वैसे उपायुक्त को अधिकारियों ने समदा से एलसीटी के खुलने की जानकारी दी थी. ऐसे में चालक का बयान अहम होगा. इसे भी पढ़ें –मोदी">https://lagatar.in/on-march-28-and-29-the-trade-unions-spoke-against-the-labor-policies-of-the-modi-government-calling-for-a-nationwide-movement/">मोदी

सरकार की श्रम नीतियों के खिलाफ 28 व 29 मार्च को मजदूर संगठनों का हल्ला बोल, देशव्यापी आंदोलन का आह्वान
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp